महात्मा गांधी के देश में हो रहा सत्य की आवाज को दबाने का प्रयास - राजानी
देवास। न्यायालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका खारिज कर देने से पूरे देश के कांग्रेस जन नरेंद्र मोदी सरकार के प्रति आक्रोशित एवं आंदोलित हुए हैं कांग्रेस जनों को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है न्याय का विरोध नहीं है लेकिन जिस प्रकार नरेंद्र मोदी सरकार विद्वेष पूर्ण तरीके से राहुल गांधी पर मुकदमा कर रही है वह गलत है । प्रजातंत्र में सत्य की आवाज को दबाने का प्रयास हो रहा है इसी को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में शिवाजी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एक घंटे का मोन धरना रखा गया। धरने के पश्चात श्री राजानी ने कहा कि राहुल गांधी प्रेम और मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं मणिपुर में हुए दंगे में सबसे पहले पहुंचने वालों में राहुल गांधी थे अगर वे देश में शान्ति और भाईचारे की बात करते हैं तो क्या गलत करते हैं उन्होंने पदयात्रा कर भारत के लोगों के दिलो को जीता है।
नरेंद्र मोदी की सरकार राहुल गांधी के बढ़ते कदम को रोकना चाहती है और आए दिन उन पर मुकदमा लगा रही है । एक छोटा सा प्रकरण जिसका निराकरण सामान्य था उसे सत्ता के दबाव में बड़ा बना दिया गया महात्मा गांधी के देश में सत्य को दबाने की इस कोशिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे । इस अवसर पर ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक पटेल, कांग्रेस नेता पं जयप्रकाश शास्त्री, शौकत हुसैन, रेखा वर्मा, सुधीर शर्मा, प्रदीप चौधरी, डॉ मन्सूर शेख, ज्ञान सिंह दरबार, इम्तियाज शेख भल्लू, नरेंद्र यादव, दीपेश कानूनगो, राहुल पवार, प्रतिक शास्त्री, निलेश वर्मा, इम्तियाज सिद्दीकी, मनोज हेतावल, राधा किशन सोलंकी, गुलाब सिंह ठाकुर, सलीम पठान, इरशाद शेख, वसीम हुसेन, शाहिद ठेकेदार, सतीश पुजारी, चिंटू धारू, सुनील सोलंकी, साधना प्रजापति, शोएब शेख, राजेश एरावल, संतोष सिंह बेस, तनवीर शेख, राजेश देवड़ा, रईस कामदार, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.