देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के विजयगंज मंडी थाना पुलिस ने बुधवार दोपहर एक बजे पीडीएस वाले चावल का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में सैकड़ों क्विंटल चावल रखा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। शासन द्वारा दिए जाने वाले राशन पर धन्ना सेठों द्वारा उनके हक पर किस तरह डाका डाला जा रहा है ये आप खुद देख सकते है। एसा एक दो नहीं बल्कि कई बार हुआ है जहां पुलिस ने धन्ना सेठों को राशन की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा है।
देवास जिले के अंतर्गत विजयगंज मंडी थाना क्षेत्र पुलिस ने पीडीएस के चावल से भरा ट्रक पकड़ा बताया जा रहा है कि ट्रक शाजापुर के किसी बृजकिशोर अग्रवाल नामक व्यापारी के यहां से भरकर गुजरात जा रहा था जिसे विजयगंज मंडी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक को रोका और ड्राइवर से पूछताछ की गई पूछताछ करने पर ड्राइवर ने बताया की चावल भरा हुआ है पुलिस ने चावल से संबंधित दस्तावेज मांगे लेकिन पुलिस ने जब ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की गई तो वह ठीक से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने ट्रक को खाद विभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.