Sunday 13 November 2022

Dewas - शहर भर के स्टूडेंट्स के लिए उलमा ए देवास ने आयोजित किया सीरत क्विज़ कॉम्पिटिशन | Kosar Express

 

देवास। इस्लाम धर्म का पालन करने वाले सभी लोग मोहम्मद साहब को अपना धार्मिक मॉडल मानते हैं और अपने जीवन के हर छोटे-बड़े कामों में मुहम्मद साहब के तरीकों को अपनाना पसंद करते हैं। इसी उद्देश्य को दष्टिगत रखते हुए उलमा ए देवास ने पूरे शहर के पांचवी से लेकर अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए एक क्विज़ कॉम्पिटिशन 2 सेशन रखा गया था। जिसमें 180 बच्चों ने भाग लिया था, जिनमें 23 विद्यार्थी फाइनल तक पहुंचे थे। इसके बाद 12 नवम्बर को सीरत क्विज़ कॉम्पिटिशन का फाइनल प्रोग्राम साया गार्डन में रखा गया । प्रथम विजेता को 5000, द्वितीय को 4000 एवं तृतीय को 3000 रू का पुरस्कार दिया गया। साथ ही पार्टिसिपेट करने वाले हर विद्यार्थी को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में भोपाल शहर के उप-शहर क़ाज़ी अली कदर शुजा नदवी, उज्जैन से अली पब्लिक स्कूल के प्रधान अध्यापक मौलाना तय्यब एवं कोलकाता से मुफ्ती आदिल आदि अतिथि के रूप में उपस्थित हुवे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।







No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.