देवास। थाना कन्नौद जिला देवास के दिनांक 06.09.2022 को फरियादी कैलाश चन्द्र पिता रामगोपाल जी धूत उम्र 67 वर्ष निवासी महात्मा गांधी मार्ग कन्नौद ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि में महात्मा गांधी मार्ग कन्नौद रहता हूँ तथा मेरी कृषि संबंधी सामान की दुकान है जिसको चलाता हूँ, आज दिनांक 06.09.2022 को मैं अपनी दुकान पर था कि दोपहर करीब 01.30 बजे दुकान पर दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल से आये जिसमें से एक व्यक्ति की उम्र 25 साल करीबन थी जिसने पेट शर्ट पहन रखा था व दूसरे व्यक्ति जिसकी उम्र 50 वर्ष करीबन थी जिसने कुर्ता पैजामा व काले रंग की जैकेट व गले में केसरी रंग का अंगोछा डाल रखा था। जिसने मुझसे खेती की दवाई मांगी मैंने उसे दवाई निकालकर दी फिर वह मुझसे बोला कि आप ने जो गले में चेन पहन रखी है यह बहुत मैली हो गयी है क्या यह सोने की है तो मैंने बोला कि यह सोने की है तो उसने बोला कि मैं अभी इसको नई जैसी चमका देता हूँ मैंने उसे अपने गले की चेन व उसमें लगा सोने का पैडल उतारकर दिया तो उसने अपनी जेब से पावडर जैसा कुछ निकालकर चेन पर लगाया व चेन को एक रुमाल में लपेटकर मेरी दुकान के गल्ले में रख दी व बोला कि इसे करीब आधे घंटे बाद निकालना कहकर वह दोनों अपनी मोटर सायकल से वहाँ से चले गये आधे घंटे बाद पता चला कि धोखा हो गया। उनके जाते ही मैंने जैसी ही गल्ला खोला और उसमें रखे रुमाल को निकाला जिसमें चेन नहीं थी मैंने बाहर आकर देखा तो वह दोनों वहाँ से भाग गये थे ।
दोनो अज्ञात व्यक्ति छल कपट पूर्वक मेरी सोने की चेन व उसमें लगा सोने का पेंडल नई जैसे चमकाने का बोलकर छल कर ,चेन व पेंडल लेकर भाग गये जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीगण के विरूध्द अप.क. 509 / 2022 धारा 420,34 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर पुलिस अधीक्षक शिवदयालसिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुर्यकांत शर्मा एवं एस.डी.ओ.पी. ज्योति उमठ के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना कन्नौद शिवमुरत यादव के नेतृत्व उनि रमनदीप हुन्दल , उनि रमेश पचलानिया , सउनि रवि वर्मा , प्र.आर. 141 ज्ञानेन्द्र आर 606 लोकेन्द्र , आर 346 राजकुमार की टीम बनाकर थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ राजस्थान की सूचना पर आरोपी हैदर अली को जिला अस्पताल प्रतापगढ राजस्थान से गिरफतार किया गया।
आरोपी के घर भोपाल से उसके कब्जे से 1 तीन तोले की सोने की चैन पेंडिल सहित कीमती 165000 / – रूपये की जप्त की गई अन्य आरोपी तनवीर अली की तलाश करते घर पर उपस्थित नहीं मिला जिसकी तलाश जारी है ।
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी कन्नौद श्री शिवमुरत यादव के नेतृत्व उनि रमनदीप हुन्दल , उनि रमेश पचलानिया , सउनि रवि वर्मा , प्र.आर 141 ज्ञानेन्द्र आर 606 लोकेन्द्र आर 346 राजकुमार का सराहनीय योगदान रहा है ।
हैदरअली ईरानी पिता मुजफ्फर अली ईरानी उम्र 65 साल निवासी ईरानी मोहल्ला थाना निसादपुरा भोपाल ( म.प्र . )
जप्त मश्रुका – एक तीन तोले की सोने की चैन पेंडिल सहित कीमती 165000 / रूपये
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.