Saturday 24 September 2022

Dewas - नवनिर्वाचित महापौर का अंधविश्वास, टोना टोटका की शिकायत करने पहुंची पुलिस के पास | Kosar Express

 

देवास। देवास की नवनिर्वाचित महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल अंधविश्वास और टोना टोटका पर इतना भरोसा करती हैं की टोना टोटका की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंच गई। दरअसल मामला महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के घर के सामने का है। बोहरा समाज की एक महिला पिछले कुछ दिनों से अपने पति के साथ स्कूटर चलाना सीख रही थी। महिला के पति की बहन का घर शिवम स्टेट के पास ही था महिला का पति यह सोचकर अपनी पत्नी को शिवम स्टेट में गाड़ी अकेले सीखने के लिए छोड़ दिया कि शिवम स्टेट एक सुरक्षित जगह है और वह खुद अपनी बहन के घर चला गया। स्कूटर सीखने के दौरान महिला शिवम स्टेट स्थित महापौर निवास के सामने से कई बार निकली। एक बार वहां रुक कर उसने बुरखा भी ठीक किया। महापौर गीता अग्रवाल ने सीसीटीवी में कई बार इस महिला को निकलते देखा तो उन्हें अंधविश्वास स्वरूप टोने टोटके की आशंका हुई। इसी दौरान उनके पति दुर्गेश अग्रवाल बीमार भी हो गए थे। महापौर ने तुरंत अपने बेटे मुकुल अग्रवाल को थाने भेज दिया और शिकायत दर्ज करवा दी। 4 दिन की जांच के बाद पुलिस ने पति पत्नी को थाने पर बुलवाया और पूछताछ की बताया जा रहा है कि पुलिस और अन्य लोगों ने बड़ी मुश्किल से महापौर के परिवार को समझाया कि इस तरह का टोना टोटका नहीं होता है और महिला वहां पर स्कूटर सीखने आई थी। तब जाकर यह मामला शांत हुआ।


देवास की प्रथम नागरिक के अंधविश्वास के यू शिकार हो जाने की चर्चा पूरे देवास शहर में हो रही है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.