परंपरागत तरीके से मनेगा मोहर्रम का पर्व
देवास। आने वाले मोहर्रम के पर्व को लेकर शाही जामा मस्जिद बड़ा बाजार में मोहर्रम कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष लियाकत हुसैन मिलन ने कहा कि चांद रात से चौकी धुलने से लेकर मोहर्रम की 10 तारीख तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह कार्यक्रम शांति सद्भावना और एकता के प्रतीक होंगे। जिसमें अखाड़ों का जुलूस, ताजियों का जुलूस, परचम जुलूस और बड़े साहब की दौड़ शामिल है। बैठक में सभी मुस्लिम पंचायतों के सरपंच, अखाड़ों के खलीफा और ताजिया रखने और बनाने वाले लोग शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.