देवास। शहर एबी रोड़ के करीब गर्ग स्टेट कॉलोनी में रहने वाले दो भाइयों को सोमवार रात करंट लग गया जिसमे एक की मौत हो गई वही दूसरे का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। दोनों ममेरे भाई सचीन सिंह व अजय सिंह रीवा जिले के रहने वाले हैं और देवास के गर्ग स्टेट कॉलोनी में रहकर आयशर कंपनी में काम करते थे। सोमवार शाम 7 बजे घर के सामने से निकली बिजली लाइन की चपेट में सचिन आ गया जिसे बचाने की कोशिश में अजय को भी झटका लगा। जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का उपचार शुरू किया गया। मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.