Monday 11 July 2022

Dewas - वार्ड क्रमांक 7, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी में सीधी टक्कर | Kosar Express

 



देवास। वार्ड क्रमांक 7 इटावा में निर्दलीय प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। वार्ड की जनता इस बार उन्ही के वार्ड का स्थाई पार्षद चाहती है। वार्डवासी किसी बाहरी पैराशूट नेता को अपना पार्षद नही बनाना चाहते हैं। कांग्रेस ने रियाज नागौरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं शशिकला ठाकुर निर्दलीय प्रत्याशी बनकर मैदान में उतरीं हैं। 


पहले प्रत्याशी रियाज नागौरी जो की कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। रियाज को उम्र 32 वर्ष और शिक्षा 10वी तक है। रियाज नागौरी पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा और कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के खेमे से आते है। रियाज छात्र जीवन से ही कांग्रेस से जुड़े है। पूर्व में युवक कांग्रेस के जिला महासचिव रह चुके हैं। रोड़, पानी, लाइट की समस्या को दूर करना, शासन की योजना का लाभ दिलाना इन सब मुद्दों को लेकर रियाज नागौरी चुनाव लड़ रहे है।


दूसरी प्रत्याशी शशिकला ठाकुर जो की निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। और क्षेत्र में ठाकुर मैडम के नाम से जानी जाती हैं। ठाकुर मैडम की उम्र 52वर्ष और शिक्षा M.A. और B.Ed तक हासिल की है। राजनैतिक और सामाजिक कार्यों में काफी योगदान देती हैं। वर्तमान में स्कूल संचालक भी हैं। अपने स्कूल में जरूतमंद बच्चों को  निः शुल्क शिक्षण, मुफ्त कोर्स और ड्रेस देती हैं। निः शुल्क 0 बैलेंस खाते, नेत्र शिविर, बॉडी चैकअप, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, अन्य शासन की योजना का लाभ वार्ड के लोगों तक निरंतर पहुंचाती रहीं हैं। वार्ड में फ्री WiFi लगवाना, CCTV कैमरे लगवाना, छात्र छात्राओं के लिए E-Library खुलवाना, रास्तों का सौंदर्यकरण, वाकिंग ट्रैक, ओपन जिम, सभी जगह RO वाटर कूलर लगवाना, फ्री मेडिकल क्लिनिक खुलवाना, सामुदायिक भवन का निर्माण करना ऐसे कई मुद्दे लेकर शशिकला ठाकुर चुनावी मैदान में उतरीं हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.