गुरुवार, 14 जुलाई 2022

Dewas - 15 और 16 जुलाई को कम समय होगा पानी का सप्लाय | Kosar Express

 


क्षिप्रा डेम मे बाढ का मटमेला पानी आने से पेयजल व्यवस्था प्रभावित

देवास। दिनांक 14 जुलाई को क्षिप्रा मे बाढ का मटमेला पानी आने के कारण 6 एमएलडी, 15 एमएमलडी एवं 22 एमएलडी प्लांट पर टर्बिडिटी मे अधिक वृद्धि हो जाने से फिल्टर प्लांट पर पानी के शोधन करने मे समय अधिक लगने से शहर की पानी की टंकियों को मेन सप्लाय लाईन से भरने मे अधिक समय लग रहा है। इस कारण शहर की टंकियों से होने वाला पीने के पानी का सप्लाय दिनांक 15 जुलाई (शुक्रवार) एवं 16 जुलाई (शनिवार) को शहर मे कम प्रेशर एवं समय 30 मिनिट तक ही जल प्रदाय किया जावेगा। आयुक्त विशालसिह चौहान ने आम नागरिको से अपील की है कि वे पीने के पानी को उबालकर पियें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.