क्षिप्रा डेम मे बाढ का मटमेला पानी आने से पेयजल व्यवस्था प्रभावित
देवास। दिनांक 14 जुलाई को क्षिप्रा मे बाढ का मटमेला पानी आने के कारण 6 एमएलडी, 15 एमएमलडी एवं 22 एमएलडी प्लांट पर टर्बिडिटी मे अधिक वृद्धि हो जाने से फिल्टर प्लांट पर पानी के शोधन करने मे समय अधिक लगने से शहर की पानी की टंकियों को मेन सप्लाय लाईन से भरने मे अधिक समय लग रहा है। इस कारण शहर की टंकियों से होने वाला पीने के पानी का सप्लाय दिनांक 15 जुलाई (शुक्रवार) एवं 16 जुलाई (शनिवार) को शहर मे कम प्रेशर एवं समय 30 मिनिट तक ही जल प्रदाय किया जावेगा। आयुक्त विशालसिह चौहान ने आम नागरिको से अपील की है कि वे पीने के पानी को उबालकर पियें।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.