देवास। महापौर प्रत्याशियों की सूची बीजेपी ने गहन मंथन के बाद मंगलवार को जारी कर दी, लगातार बैठकों का दौर चला, मुख्यमंत्री सूची लेकर सोमवार को दिल्ली भी गए और सोमवार शाम को ही वापस लौटकर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे और उसके बाद फिर एक बैठक हुई और फिर नामों को सूची जारी कर दी गई, देवास नगर निगम महापौर के चुनाव में भाजपा ने गीता दुर्गेश अग्रवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा में देवास नगर निगम महापौर पद प्रत्याशी के लिए लंबा पेंच फंसा हुआ था। महापौर प्रत्याशी की दौड़ में कई बड़े नेताओं के नाम चल रहे थे, जिसमें से गीता दुर्गेश अग्रवाल का टिकट फाइनल हुआ है। भाजपा प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल का सीधा मुकाबला कांग्रेस की विनोदिनि रमेश व्यास से होगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.