देवास। देवास के भाजयुमो जिला मंत्री कुणाल सेंगर पर उज्जैन की एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ उज्जैन भैरवगढ़ थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। इसके बाद भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने आरोपी जिला मंत्री को पद से तत्काल हटा दिया है। उज्जैन भैरवगढ़ थाने की पुलिस ने युवती की शिकायत पर देवास भाजयुमो के जिला मंत्री कुणाल सेंगर के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 376, 29ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से युवती की दोस्ती देवास जिले के सोनकच्छ निवासी कुणाल से हुई थी। एक साल तक बातचीत करने के बाद 22 फरवरी 2021 को कुणाल ने युवती को उज्जैन में स्थित एक फार्म हाउस पर मिलने के लिए बुलाया था। फॉर्महाउस पर कुणाल ने युवती से दुष्कर्म किया। युवती जब गर्भवती हो गई तो कुणाल ने उज्जैन के ही एक निजी अस्पताल में उसका गर्भपात कराया। बाद में युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो कुणाल ने उसे जान से मारने की धमकी दी। युवती का आरोप है उसके साथ कुणाल के चचेरे भाई जयवर्धन ने भी दुष्कर्म किया है और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस दोनों आरोपी की तलाश में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.