शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

Video | Dewas - देवास में आयोजित हुई मिस्टर एमपी बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप, ग्वालियर के राजीव बने मिस्टर एमपी | Kosar Express

देवास। 30 दिसंबर को देवास के सयाजी द्वार पर मिस्टर एमपी बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए 250 से ज्यादा बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया। चैंपियन ऑफ चैंपियन मिस्टर एमपी 2021 का खिताब ग्वालियर के राजीव साहू ने जीता, वहीं बेस्ट पोजर भोपाल के राज कुमार रहे। बेस्ट इंप्रूव बॉडी नीमच के अरबाज खान रहे। पुष्पेंद्र सरसवाल नीमच ने बेस्ट म्यूस्कुलर बॉडी का खिताब जीता, और मिस्टर देवास 2021 समीर अंसारी बने।

मिस्टर देवास समीर अंसारी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.