Wednesday 1 September 2021

Video | Dewas - राजवाड़े से निकली रियासतकालीन दिंडी यात्रा, पवार राजवंश की परंपरागत दिंडी यात्रा का हुआ भव्य स्वागत | Kosar Express

 



देवास। देश के साथ ही देवास मे भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाने के बाद मंगलवार शाम को सीनियर राजबाड़ा से पवार राजपरिवार की परंपरागत दिण्डी-यात्रा शाही आन, बान और शान के साथ कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए निकाली गई। दिण्डी-यात्रा पवार राजपरिवार के महाराज विक्रमराव पवार के नेतृत्व मे निकाली गई कई कारों सहित पैदल चल रहे पैलेस के वफादार श्रीकृष्ण भक्तों के भव्य रुप मे राजबाड़ा से मीठातालाब तक निकाली गई। इस परंपरागत सौ वर्ष से भी पहले से निकल रही श्रीकृष्ण पालकी दिण्डी-यात्रा का स्वागत् रास्ते मे पुष्पवर्षा और श्रद्धा बधाईयों से किया गया ।  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिण्डी-यात्रा का स्वागत् किया गया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.