देवास मे भव्य जिला चिकित्सालय के सफाई और सुरक्षाकर्मियों की समस्याओं का कायाकल्प कब होगा?
देवास। जिला चिकित्सालय मे करोड़ों के कायाकल्प और बेहतर सुविधाओं के प्रचार का सच,
यहां सफाई और सुरक्षाकर्मियों को चार माह से वेतन की जगह आश्वासन मिल रहा है। घर चलाना और त्यौहार मनाना हुआ मुश्किल। अनेक आश्वासन मिलने के बाद के बाद हड़ताल पर बैठने को मजबूर। भवन भव्यता की तारीफ और बेहतर सुविधाओं का निरंतर प्रचार करने वाले सुरक्षाकर्मियों की भूख ओर समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
परेशान सफाई और सुरक्षाकर्मियों द्वारा अपनी व्यथा मीडिया को सुनाई गई जो यहां के बेहतर प्रबंधन और करोड़ों के कायाकल्प प्रचार की पोल खोलती है।
एक बार फिर एक हफ्ते मे वेतन देने का आश्वासन सिविल सर्जन की कथित धमकी के साथ मिला है कि काम बंद किया तो नौकरी से निकाल देंगे। काम नगरनिगम के कर्मचारियों से करा लेंगे। अब इन मजबूरों की समस्या का समाधान कैसे और कब होगा?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.