देवास। शेख नायता समाज की संपत्ति, पत्ती बाजार स्थित नायता जमातखाना पर अवैध कब्जाधारियों द्वारा ताला तोड़ कर जमातखाने की छत पर बिना अनुमति अवैध निर्माण की कोशिश की गई। जमातखाने के सदस्यों द्वारा आपत्ति जताने पर कब्जाधारियों ने धमकी दे कर भगा दिया। जब ये खबर समाज के जिम्मेदारों तक पहुँची तो वह बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कोतवाली थाने पहुँचे और थाना प्रभारी को आवेदन दे कर घटना से अवगत कराया गया। आवेदन मे बताया गया कि ये दुकानदार विगत बारह वर्षों से अधिक वर्ष से समाज की संपत्ति पर कब्ज़ा जमाय बैठे है और कमेटी द्वारा लगातार खाली करने की मांग को नकारते रहे है।
आवेदनकर्ता में इम्तियाज शेख भल्लू, सलीम शेख अपना, शहजाद शेख अज्ज, फारूक शेख सागर, लियाकत हुसैन मिलन, अज्जू शेख मालवा, शाहिद मोदी, शकील शेख अपना, भूरा भाई, जावेद शेख वकील, अकबर शेख अमीर, सख़ावत शेख, मुकीम शेख सिटीजन, हरीश गजधर, अनवेद शेख, मना शेख मालवा, असलम शेख फ़ैज़, गुड्डू भाई ताज, गुलरेज शेख, शब्बीर शेख, साजिद शेख, अफजल गजधर, गुड्डू भाई स्टार, सोहैल शेख स्टार, आदिल शेख, अबराज़ शेख राजा, इलियास शेख, इरफान शेख, शोएब शेख, वसीम शेख, सादिक शेख, मोनू शेख, चिंटू शेख जेजे, फरीद शेख, फारूक शेख, राजा शेख, लाला सदर भूरा शेख, खलील शेख,आदि समाजजन शामिल रहे ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.