Wednesday 2 June 2021

Video | Dewas - समीर की पत्नी का कहना मेरे सामने मेरे पति को मार डाला, निकिता राय ने पत्रकारों को बाताया कि विशाल रघुवंशी भी है हत्या मे शामिल | Kosar Express

 

  • चिन्टू भैया का सपना हुआ पूरा (समीर के हत्यारों ने चिल्लाकर कहा था)
  • समीर राय के परिजनों के साथ समर्थक पहुंचे थाने
  • पुलिस ने कहा कार्रवाई निष्पक्ष की जाएगी


देवास। आठ साल पहले पीयुष रघुवंशी की हत्या के मुख्य आरोपी समीर राय हत्याकांड के बाद अंतिम संस्कार मे समर्थकों का सैलाबा उमड़ा। पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण बनाया है। समीर राय की पत्नि निकिता राय का आरोप है कि पुलिस हमारे अनुसार बयान नहीः लिख रही। निकिता ने पत्रकारों को बताया कि उसके पति और परिवार को विशाल उर्फ चिन्टू रघुवंशी परेशान करवा रहा था। श्रीमती राय ने बताया कि उनके पति को गोली मारने वालों ने चिल्लाकर कहा था कि चिन्टू भैया का सपना पूरा हो गया। गोली मारने वाले एक युवक ने कहा था कि पीयुष रघुवंशी की हत्या भी एक जून को हुई थी, इसकी भी एक जून को कर रहे हैं। सिविल लाईन थाने पर मृतक समीर के समर्थकों और पत्नि सहित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस राजनीतिक दबाव मे काम कर रही है। हत्या के साजिशकर्ताओं को बाचा रही है। हत्या के मामले मे उज्जैन जेल मे आजीवन सजा काट रहा समीर कोविड-19 के कारण पैरोल पर घर आया हुआ था। दबंग और निडर समीर राय भी लोकप्रिय होकर बड़ा समूह रखता था। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई निष्पक्ष होगी। अब दर्शक खुद निर्णय करें की असलियत क्या है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.