Thursday 3 June 2021

Video | Dewas - समीर राय हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार | Kosar Express

 



  • हत्याकांड में चार आरोपी गोविंद चौधरी,रोहित शर्मा उर्फ बच्चा,विवेक सिंह उर्फ बबल सोलंकी,विजय मालवीय उर्फ गंजू गिरफ्तार
  • 400 रू किराए के लिये आरोपियों ने प्लान कर समीर राय की कर दी हत्या
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद असंतुष्ट मृतक की पत्नी और फरियादी निकिता राय ने एसपी से न्याय की गुहार.. एसपी ने आगे भी जांच उपरांत न्याय देने का दिया आश्वासन


देवास। थाना सिविल क्षेत्रांतर्गत करोली नगर में हुए सनसनीखोज हत्या का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने किया। मृतक समीर राय द्वारा वर्ष 2013 में किये गये हत्या प्रकरण करीब दो माह से पैरोल अवकाश पर था। अज्ञात आरोपियो द्वारा किये गये इस हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहोल निर्मित होकर सनसनी फैल गई थी। प्रकरण में अज्ञात आरोपियो की पहचान साक्षियों के एवं सीसीटीवी कैमरे के विडियो फुटेज के आधार पर रोहित, गोविंद चौधरी, विवेक सिंह उर्फ बबल सोलंकी, विजय मालवीय के रूप में हुई। प्रकरण के चारों आरोपी रोहित शर्मा उर्फ बच्चा पिता संतोष शर्मा जाति सुतार 21 साल हाल किराये से पानी की टंकी के पास बद्रीधाम नगर देवास, गोविंद चौधरी पिता किशोर जाति गारी 20 साल निवासी 44 शांतिपुरा देवास, विवेक सिंह उर्फ बबल सोलंकी पिता पुलसिह सोलंकी जाति राजपुत 28 साल हाल किराये से रामनगर, विजय मालवीय उर्फ गंजु मालवीय जाति बलाई 20 साल निवासी रुपापुरा या काली सिंध जिला शाजापुर हाल कबीट नगर थाना कोतवाली देवास को पुलिस हिरासत लेकर गिरफ्तार किया गया है । 


आरोपी गोविन्द चौधरी से प्रयुकत देशी पिस्टल को बरामद किया गया, तथा आरोपी विवेक सिंह से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा जब्त की गई है। सभी आरोपियों के कपडे भी जप्त किये गये है। 24 घंटे में हत्याकांड के खुलासे में सराहनीय कार्य के लिए उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.