Friday 11 June 2021

Video | Dewas - पुलिस से बचने की लिए प्रेस लिखी गाड़ी से शराब की तस्करी, अवैध पिस्टल सहित पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार | Kosar Express

 


देवास। शहर में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। थाना बैंक नोट प्रेस द्वारा ऐसे युवकों को पकड़ा है जो प्रेस लिखी गाड़ी से अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे, और गोविन्द्र एवं विवेक उर्फ मंचू नामक व्यक्ति को अवैध कट्टे , पिस्टल, कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।  


तीन अलग अलग जगह पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपियों गोविंद पिता अशोक राव जाती ढोली निवासी पटेल नगर बावडिया, विवेक उर्फ मंचू संतोष मंडल जाती बंगाली निवासी ढांचा भवन सरकारी स्कूल बावड़िया, किशोर पिता राजेश जाति कंजर निवासी सिखेडी नाका, जितेन्द्र पिता हरलाल हाडा निवासी सिखेड़ी नाका के पास से जप्तशुदा सामग्री कच्ची शराब, 2 देशी कटटे, 1 देशी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस एवं 1 पल्सर मोटर साइकिल जप्त की है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.