- जबरन दुकान का शटर गिराने में बालक के सिर में आयी चोट
देवास। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस आधे दिन बंद के आव्हान के साथ सड़कों पर उतरी। कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह बाजारों में निकले और दुकानों को बंद करवाना शरू किया। कांग्रेस नेताओ ने कई जगह दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस मुकदर्शक बनकर खड़ी देखती रही। कांग्रेस नेताओं ने गांधीगिरी की जगह दादागिरी से दुकानों को बंद करवाया।बंद का शहर में कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। दुकाने खुली हुई थी जिन्हें जबरन कांग्रेस नेताओं ने बंद करवाया।पेट्रोल पंप और शराब की दुकान पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर हंगामा किया। वही राजाराम नगर में देवांचल मार्ट पर जबरन बंद कराने के दौरान अतिउत्साहित कांग्रेस नेता ने दुकान का शटर गिरा दिया। जिससे मासूम बालक के सिर पर चोट आई। इसको लेकर बालक के पिता नाराज हुए। जिस पर कांग्रेस नेता माफी मांगते हुए नजर आए। इधर एक दिन पहले कांग्रेस ने जो दुकानदार से हाथ जोड़कर अपील की थी उससे अलग ही नजारा आज देखने को मिला।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.