Wednesday, 17 February 2021

Video | Dewas - नगर निगम में अधिकारी ने तलवार से काटा केक, हाथ में तलवार उठाए अधिकारी का वीडियो वायरल | Kosar Express

 

देवास। स्वास्थ्य अधिकारी केलकर इसी महीने सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं और सेवा में रहते हुए वे अपना आखिरी जन्मदिन मना रहे हैं, अपने अधिनस्थ सहकर्मियों के साथ। स्वास्थ्य अधिकारी केलकर तलवार से केक काटकर अपना जन्मदिन मना रहे और साथ में अपनी छिछोरपंथी का भी परिचय देते जा रहे हैं। तलवार से केक काटकर केलकर शायद देवास को तथा नगर निगम की सारी व्यवस्था को कहना चाहते हैं कि देखो मैंने प्रभारी रहते हुए,फुलफ्रेश अधिकारी के मजे लिए और नगर निगम तथा नगर को रेसने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी, बावजूद मेरा कोई बाल बांका नहीं कर पाया और मैं बेदाग नौकरी करके सेवानिवृत्त होने जा रहा हूं। अखबार वाले मेरे खिलाफ लिखते रहे, शिकायत करने वाले शिकायत करते रहे, चिल्लाने वाले चिल्लाते रहे, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाया। तलवार से केक काटने का इसके अलावा और क्या अर्थ निकाला जा सकता है? नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी का पद गरिमामय पद है और इस पद पर बैठे व्यक्ति को गरिमा का परिचय देना चाहिए, लेकिन यहां तो अधिकारी छिछोरपंथी करते हुए नजर आ रहे हैं, तलवार से केक काटकर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। भाई!चाकू से जन्मदिन का केक काटते तो देखा भी है और सुना भी है, लेकिन तलवार से केक काटते तो केलकर को ही देखा है। कह सकते हैं स्वास्थ्य अधिकारी केलकर ने छिछोरपंथी के साथ मनाया अपना जन्मदिन।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.