देवास। पुलिस अधीक्षक देवास डॉ. शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में अवैध गतिविधियों में के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत मध्य रात्रि अजनास रोड खातेगाँव स्थित छाया होटल में विधिवत एक बड़ी दबिश दी गई, जिसमें होटल के भीतर कमरे में जुआ से हारजीत का दांव लगा रहे 26 जुआरियों को जुआ खेलते हुए दबोचा गया ,तथा उनके क़ब्ज़े से 2,40,500 ₹ नगद, 25 मोबाइल, 3 कार, 2मोटरसाइकिल आदि ज़ब्त किए गए।
सभी 25 जुआरियों के ख़िलाफ़ धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण थाना खातेगांव में दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में सभी ज़ब्त सामग्री का कुल मूल्य 18, 88,650 ₹ (अठारह लाख अठ्ठासी हज़ार छै: सौ पचास रुपया ) है। सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। तथा छाया होटल के मालिक के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। उक्त कार्यवाही को टीआई खातेगाँव एस एस मुकाती, उपनिरीक्षक संतोष वाघेला, उपनिरीक्षक लीला सोलंकी व उनकी टीम द्वारा अंजाम दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.