देवास। मप्र शासन द्वारा मिलावटखोरो पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक देवास शिवदयाल सिंह द्वारा जिला देवास के सभी थानो को मिलावट खोरो की धर-पकड एवं कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। इसी तारतम्य मे कार्यवाही करते हुए एडमिशन एसपी जगदीश डाबर, सीएसपी विवेक सिंह चौहान, डीएसपी किरण शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस मुकेश इजारदार एवं उनकी टीम ने रात मे मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए, आवास नगर गेट के सामने इण्डेन गैस वितरण करने वाले एक चार पहिया मारूति सुपर कैरी वाहन क्रमांक एमपी 41 एल ए 2811 को रोककर चैक करते वाहन मे सवार अभिषेक गिरी सहित 17 केन दूध मिला, जिसमे अभिषेक ने बारिकी से पूछताछ मे बताया कि उसके द्वारा उक्त 17 केन दूध उसके अंकल राकेश गिरी के साथ मिलकर दूध मे ग्लूकोज केमिकल मिलाकर मिलावटी सिन्थेटिक दूध बनाया जाकर दूध बड़े प्लान्ट एवं कम्पनी मे बेच देते थे, उक्त जानकारी पर राकेश गिरी के डेरी परिसर मे संचालित सिन्थेटिक दूध बनाने की फेक्ट्री पर छापा मारकर वहा से एक नीली केन मे 22 लीटर ग्लूकोज केमिकल, मिक्सिंग मोटर, प्लेन्जर जप्त कर राकेश की गिरफतारी की गई, आरोपी राकेश से केमिकल के बारे मे पूछताछ करते उसके द्वारा उक्त केमिकल मूलतः जिला मुरैना के निवासी सतेन्द्र उर्फ बच्चु पिता रविन्द्र सिंह राजावत हाल नि अमृत नगर देवास से
खरीदना बताया, जिसे भी मौके से गिरफतार किया गया। सभी 03 आरोपियो को गिरफतार कर
उनसे कुल 4 लाख 95 हजार रू का मश्रुका जप्त किया गया, इस कार्यवाही मे खाघ अधिकारी
द्वारा भी नियमानूसार मिलावटी दूध, एवं कैमिकल के सेम्पल लिए जाने की कार्यवाही की गई। गिरफतार दो आरोपीयो की अपराधिक पृष्ठभूमि है, जो पूर्व मे भी इस तरह के अपराधो मे इंदौर मे गिरफतार हुए है, आरोपियो से
पूछताछ पर और भी खुलासा होने की संभावना है। गिरफतारी आरोपियो के विरूद्व रासूका की
कार्यवाही की जा रही है।
जप्त माल
- 17 केन मिलावटी दूध 750 लीटर - कीमती 33 हजार 750 रूपए
- 22 किलो ग्लूकोज केमिकल - कीमती 07 हजार रूपए
- एक मोटर एवं प्लेन्जर - कीमती 04 हजार 250 रूपए
- मारूति सुपर कैरी वाहन - कीमत 04 लाख 50 हजार रूपए
- कुल कीमती 4 लाख 95 हजार रूपए का मश्रुका जप्त
गिरफतार आरोपी
- अभिषेक पिता हरिगिरी गोस्वामी नि अल्कापूरी जिला देवास
- राकेश पिता रमेश गिरी नि0 गोपाल राव घडगे नगर देवास
- सतेंद्र उर्फ बच्चू पिता रविन्द्र राजावत नि0 अमृतनगर देवास
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.