गुरुवार, 28 जनवरी 2021

Video | Dewas - माहेश्वरी स्वीट्स पर खाद विभाग और जिला प्रशासन की कार्रवाई, मिठाइयों के सैंपल ले कर जांच के लिए भेजे गए | Kosar Express

 

  • मिलावट से मुक्ति अभियान में खाद्यान्न सामग्री में मिलावट खोरो पर कार्रवाई


देवास। मिलावट से मुक्ति अभियान में खाद्यान्न सामग्री में मिलावट करने वाले मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते देवास में माहेश्वरी स्वीट्स पर कलेक्टर के निर्देश पर जवाहर चौक स्तिथ माहेश्वरी स्वीट्स पर तहसीलदार व खाद विभाग और प्रशासन की टीम पहुंची, जहां उन्होंने दुकान में रखी मिठाइयों के सैंपल लिए गये। वही दुकान संचालक द्वारा तहसीलदार पूनम तोमर को कुछ मिठाइयों के सैंपल नहीं लेने की बात भी की गई लेकिन तहसीलदार पूनम तोमर द्वारा दुकान संचालक की नहीं सुनते हुए खाद्य सामग्री व मिठाइयों के सैंपल लेकर खाद्य सामग्री जप्त की गई। वही खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही करते हुए अभियान लगातार जारी रहने की बात तहसीलदार द्वारा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.