देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के दौरान एक किसान ने आत्मदाह करने की कोशिश की। किसान अनूप सिंह हाड़ा जाति कंजर पिता फेरन सिंह उम्र लगभग 48 साल निवासी ग्राम कुमारिया थाना पीपलरावां जिला देवास ने केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। अनूप सिंह पानी की बोतल में केरोसिन लेकर गया था। मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर ही खुद के ऊपर केरोसिन छिड़क लिया लेकिन उसे आग लगाने का मौका नहीं मिला और पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। किसान लगातार चिल्लाता रहा मुझे मुख्यमंत्री से मिलने दीजिए। किसान अनूप सिंह ने आष्टा एसडीओपी के ऊपर रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया है। अनूप सिंह को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया है।किसान अनूपसिंह का कहना है कि 24 जनवरी को उसका, उसके भाई और एक अन्य ट्रेक्टर जावर थाना पुलिस जबरन ले गई है। किसान ने आरोप लगाया कि टीआई और एसडीओपी के द्वारा कार्रवाई की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.