देवास। एंटी माफिया अभियान लगातार जारी है, जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक दिन में दो जगह बड़ी कार्यवाही की है। सिविल लाईन थाना क्षेत्र के उज्जैन रोड़ पर स्थित शालीमार कालोनी लिस्टेड बदमाश शाहिद उर्फ़ जर्सी के मकान को तोड़ा, जिसके बाद काली उर्फ रोहित खटीक के भवानी सागर स्थित अवैध निर्माण को तोड़ा। काली पर मारपीट, हत्या, सामूहिक दुष्कर्म सहित 17 प्रकरण दर्ज है।
मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे हैं एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन व नगर निगम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लिस्टेड बदमाशों को निशाना बनाया है। पूरे मामले में दोनों बदमाशों के घरों को जमींदोज करते हुए अवैध निर्माण पर कार्यवाही की गयी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.