देवास। सूदखोरी के खिलाफ देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ऊंचे ब्याज दरों पर पैसा वसूली, गाड़ियों एवं मकानों पर कर लेता था अवैध कब्जा, सूदखोर से 30 गाड़ियां जब्त की गई- 28 मोटर सायकल और 02 चार पहियां वाहन जब्त, लगभग 25 लाख रूपए का मश्रुका जब्त, औधोगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने आरोपी कपिल रैकवार निवासी वार्ड क्र. 37 को गिरफ्तार किया, आरोपी से पूछताछ जारी, एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा,
मध्यप्रदेश में हो रही लगातार कार्रवाई को लेकर पुलिस विभाग भी सक्रिय दिखाई दे रहा है। उसी के तहत भूमाफिया, रेत, नशा मुक्ति, सूदखोर, गुंडा, माफिया अभियान के तहत पुलिस ने ऊंचे ब्याज दरों पर सूदखोरी करने वाले आरोपी पर कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया है। देवास एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आरोपी बढ़ती ब्याज दरों पर लोगों को पैसा देता था उसके बाद उनकी चीजें हड़प कर लेता था। आरोपी से 30 गाड़ियां जप्त की गयी है। जिनमें 28 मोटर बाइक व 2 चार पहिया वाहन जप्त किये है। जो लगभग मश्रुका 25 लाख रुपये की बताई गयी है। औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कपिल रैकवार को गिरफ्तार किया है। अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह खुलासा किया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.