देवास। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय बदनामी का चिकित्सालय, कभी रिश्वत के मामले में तो कभी पोस्टमार्टम रूम में मृत शरीर के अंग कुत्ते खा जाते हैं। अब मामला गरमाया है महिला सुरक्षाकर्मियों से सुपरवाइजर व ठेकेदार अश्लील बातें कर शारीरिक संबंध का दबाव बनाने का। आखिर क्यों नहीं जिला चिकित्सालय में महिलाएं सुरक्षित, हाल ही में कार्यरत महिला सुरक्षा कर्मियों ने ठेकेदार और सुपरवायजर की हरकतों से तंग आकर सोमवार को जिला कलेक्टर, एसपी एवं मुख्य चिकित्सक अधिकारी से लिखित में शिकायत की है। शिकायत मेें बताया कि हम 5 महिलाएं जिला अस्पताल में सुरक्षाकर्मी का कार्य करते है। हमारे साथ कई दिनों से अभद्र व्यवहार किया जाता है। महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि इंदौर के ठेकेदार रविन्द्र गोयल, सुपरवायजर ओमनाथ योगी के साथ एक अन्य व्यक्ति साथ में शराब पीकर हमें रात्रि में मोबाईल पर फोन करके अश्लील हरकत करते है और कहतें है कि हमसे दोस्ती करोगी तो आराम से नौकरी कर पाओगी। हमे धमकाया जाता है कि कहीं पर शिकायत की तो नौकरी से हाथ धो बैठोगी। महिला सुपरवायजर दीपाली हर्षाना भी इनका सहयोग कर हमें प्रताडि़त करती है। महिला गार्ड रंजना, परी उर्फ पिंकी, प्रिया मालवीय ने बताया कि हमारे साथ कई बार इन व्यक्तियों द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया गया है जो बताने योग्य नही है। महिला सुरक्षाकर्मियों ने कलेक्टर, एसपी एवं सीएमएचओ से अपील की है कि ऐसे सुपरवाईजर और ठेकेदार जो माँ-बेटी का सम्मान नही करते उन्हें पद से हटाया जाए और इनके खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए नए सुपवायजर और नई व्यवस्था की जाए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.