देवास। औद्योगिक थाना पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार कर थाने से जुलूस निकाला। बदमाश क्षेत्र में आए दिन दादागिरी कर लोगों डरा धमकाकर विवाद करते थे। सागर पिता कालूराम गोयल, जितेंद्र पिता रामलाल नरवरिया, अशोक पिता बाबूलाल, दिनेश पिता दौलतराम, कैलाश पिता सावन, शिवनारायण पिता घिसाजी सभी निवासी संजय नगर और अशोक पिता प्रताप सिंह और आनंद पिता रमेश मनसोरे दोनों निवासी विकास नगर को गर्ग स्टेट के पीछे सनसिटी-2 में अपने साथियों के साथ विवाद कर चाकूबाजी करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी आरोपियों का थाने से जुलूस भी निकाला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.