देवास। हाटपिपलिया और सांवेर में उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद अफजल खान के नेतृत्व में लोकप्रिय विधायक, संघर्षशील, जुझारू नेतृत्व क्षमता वाली माननीय गायत्री राजे जी पवार, महाराज विक्रम सिंह पवार का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सन्नवर पटेल को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष ज़ुबैर लाला, सीरत कमेटी के सदर ज़ुबैर अहमद मदनी, इदरीस गोरी, मोर्चा के उपाध्यक्ष निसार पहलवान, मीडिया प्रभारी परवेज़ विनर उपस्थित थे। मोहम्मद अफजल खान ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में विकास की लहर दौड़ेगी, सबका साथ सबका विकास के मार्ग को प्रशस्त करते हुए प्रदेश में खुशहाली आएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.