एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस अड्डे की जानकारी सीएसपी को 2 महीने पहले दे चुका था पर उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई क्यों?
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास डॉ. शिव दयाल सिंह द्वारा शहर में चल रही अवैध गतिविधियो पर नियत्रंण हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर के निर्देशन में तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक विवेक चौहान के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधीयो पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उमरावसिंह के द्वारा अपनी टीम के साथ खटिक मोहल्ला भवानी सागर देवास में दबीश देकर 11 जुआरी- 1-आफताब पिता फारूक निवासी सरदार पटेल मार्ग देवास, 2-नरेन्द्र पिता राजाराम लोधी निवासी नईआबादी देवास, 3-हरी मंगेश पिता जगदीश चौहान निवासी उत्तम नगर इटावा देवास, 4- कालू मोदी पिता बालचंद मोदी निवासी सुतार बाखल , 5- बबलु शाह पिता हबीब शाह निवासी भवानी सागर देवास, 6- विक्की पिता ओमप्रकाश श्रीवास्तव निवासी नई आबादी देवास,7- सिकंदर पिता शराफत मेवाती निवासी नोसराबाद देवास,8- इम्तियाज पिता मुस्तकीम अंसारी निवासी माताजी रोड कंजर मोहल्ला देवास,9- इमरान पिता जाकिर कुरेशी निवासी नयपुरा देवास, 10-पंकज पिता लक्ष्मीनारायण निवासी खारी बावडी देवास, 11 -राजेश पिता गिरधारीलाल डिडवानी निवासी भवानी सागर देवास को जुआ खेलते पकडा आरोपीयो के पास से कुल 117800 /रू नगदी जब्त की, आरोपीयो के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
संपुर्ण कार्यवाही में उनि हर्ष चौधरी, उनि अजय डोड,सउनि महेन्द्र सिंह ठाकुर,सउनि भुवान सिंह चौहान,प्र.आर.94 राकेश तिवारी,प्र.आर संजय सोनेर, प्र.आर.845 परवेज, प्र.आर.249 मांगीलाल, प्रआर. 224 ईश्वर ,आर.670 श्याम,आर.374 विशाल मुवेल, आर.242 मातादीन,,महिला आर.वंदना ,महिला आर.मनीषा की भूमीका रही।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.