देवास। बैंक नोट प्रेस पुलिस ने जामगोद गांव में गुमटी के पीछे खेत पर बने मकान में छापामारी कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में कच्ची देशी शराब बनाने वाली मशीन सहित बॉटलिंग करने वाली मशीन जप्त की है। इसके अलावा नकली होलोग्राम भी जप्त किए गए।
बताया जा रहा है कि निरंजन धाकड़ निवासी ग्राम दूदलाई के द्वारा देसी अवैध शराब का अवैध व्यापार किया जा रहा था। आरोपी निरंजन धाकड़ को गिरफ्तार किया गया उसने पूछताछ में बताया कि अवैध शराब का कारोबार जावेद उर्फ टोनी निवासी देवास के लिए किया जा रहा था। जावेद को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से शराब के क्रय विक्रय के संबंध में पूछताछ की जा रही है उक्त अवैध आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस वह उनकी टीम का सराहनीय सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.