सोमवार, 28 सितंबर 2020

Video | Dewas - सास ने की थी गर्भवती बहू की हत्या, पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा | Kosar Express


देवास। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, देवास पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है। 4 अगस्त को मृतिका सुनीता बाई पति राजू चौहान उम्र 30 साल की लाश माता टेकरी पर शिल नाथ धूनी के पास मिली थी। पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच की गई, जांच में मामला हत्या का पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए देवास एसपी शिवदयाल गुर्जर ने टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश के आदेश दिए गए। प्रकरण की विवेचना के दौरान सुनीता के हाथ में महिला के बाल पाए जाने पर आसपास वह महिला की पूछताछ की गई, सास पूछताछ के दौरान टूट गई, और अपनी गर्भवती बहू की हत्या करना स्वीकार किया। उक्त अंधे कत्ल के मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी कोतवाली उमराव सिंह वह उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.