आपसी रंजिश के चलते की गई युवक की हत्या
शहर में ऐसे कई कैफे हो रहे है संचालित, पुलिस घटना के बाद ही क्यों जागती है?
देवास। आपसी विवाद के चलते राजारामनगर स्थित स्मोकिंग कैफे पर चाकूबाजी की घटना हो गई थी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल अवस्था में युवक को जिला चिकित्सालय लाए जहां चिकित्सक ने उपचार किया इसी दौरान उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।
आज दोपहर में सिविल लाईन थाना क्षेत्र में एक स्मोकिंग कैफे संचालित होता है, जहां एक युवक आदर्श त्रिपाठी पर कुछ लोगों ने किसी बात को लेकर चाकू से वार कर दिया, जिस पर वह बुरी तरह से घायल हो गया, घायल अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची जहां पुलिस आस पास के लोगों से जानकारी ले रही थी। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान, सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह सहित पुलिस बल मौजूद था। वहीं बताया गया है की इस घटना में क्षेत्र के शुभम व शैलेन्द्र पर आरोप लगाए गए है। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.