Saturday, 12 September 2020

Dewas - आबकारी विभाग की ढाबों पर छापामार कार्यवाही, अवैध शराब जप्त | Kosar Express


54 पाव देशी मदिरा प्लेन के तथा 10 पाव विदेशी मदिरा व्हिस्की जप्त


देवास। सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सांगर के निर्देश पर आबकारी विभाग देवास द्वारा देवास शहर स्थित होटल ढाबों और अन्य स्थानों पर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में सामूहिक रुप से कार्यवाही की गई जिसमे मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं में कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए उक्त प्रकरणों में कुल 54 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा 10 पाव विदेशी मदिरा व्हिस्की के जप्त किये गए । विवरण इस प्रकार है-


1. मेंढकी रोड स्थित होटल काव्या से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन के।

2. होटल साई प्लाजा से 10 पाव विदेशी मदिरा व्हिस्की के।

3. अंशुक होटल से 10 पाव देशी मदिरा प्लेन के।

4. औद्योगिक क्षेत्र देवास से घनश्याम ढाबा से 32 पाव देशी मदिरा प्लेन के।

5. नौसराबाद स्थित एक रिहायशी मकान से ओमप्रकाश जायसवाल के कब्जे से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन के।


इसके अतिरिक्त बाईपास पर स्थित ढाबों पर भी तलाशी ली गई जिसमें आबकारी अपराध से संबंधित कोई सामग्री बरामद नही हो सकी। कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 


कार्यवाही में उपनिरीक्षक सुश्री राजकुमारी मण्डलोई, श्रीमती निधि शर्मा, श्री महेश पटेल, श्री डी पी सिंह, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री दीपक धुरिया, आरक्षक श्री बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, दीपक टटवाड़े आदि सम्मिलित थे। इसी प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।




No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.