Wednesday 19 August 2020

Dewas - नाहर दरवाजा पुलिस की पास की नजर कमजोर, 22500 रुपये की अवैध शराब जप्त | Kosar Express

 


देवास। नाहर दरवाजा पुलिस को अपने थाने से कुछ ही दुरी पर चल रहे  अवैध कारोबार नजर नहीं आते क्यों? इससे यह प्रतीत होता है कि इनकी पास की नजर कमजोर है या फिर आसपास वाले इनको  कोई आर्थिक लाभ पहुंचा रहे है  इसलिए ही अपने आसपास कार्रवाई ना करते हुए दुर कार्रवाई करते नजर आ रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण है यह। देवास पुलिस को मिली बड़ी सफलता मारूति वैन से अवैध शराब का परिवहन करने वाले 2 आरोपी पकड़ाये जप्त मश्रुका - 4 पेटी देशी मसाला शराब, 2 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती 22,500 / -रूपये की बरामद करने में सफलता आगामी त्योहार एवं कानून व्यवस्था को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब बेचने व परिवाहन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, इसी तारतम्य मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह चौहान के निर्देशन मे थाना नाहर दरवाजा देवास पुलिस ने कार्यवाही करते हुए  मुखबीर सूचना पर भोपाल रोड पर मारूति ओमनी सफेद रंग की में दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर देवास तरफ आ रहे है । सूचना पर थाना नाहर दरवाजा पुलिस द्वारा न्यू देवास गेट के सामने भोपाल रोड़ पर उक्त कार को रोका, मारुति वैन में बैठे व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मनीष पिता माखनलाल निवासी एमआईजी मुखर्जी नगर तथा अजय पिता शोभाराम जाट निवासी अवैतिका नगर देवास का होना बताया गाड़ी को चेक करते 4 पेटी देशी मशाला शराब, 2 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती 22500/ -रूपये की मिली , उक्त शराब परिहवन करने के संबंध में लाईसेंस का पूछने पर नहीं होना बताया । उक्त आरोपीयान द्वारा अवैध शराब मारूति ओमनी में रखकर परिवाइन की जा रही थी। जिसे मौके पर जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध शराब परिवाहन करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है । जप्त मश्रुका : 4. पेटी देशी मशाला शराब , 2 पेटी देशी प्लेन शराब कीगती 22,500 / -रूपये *सराहनीय कार्य :* उक्त सराहनीय कार्य में उपनिरीक्षक संतोष बाघेला, प्रआर 665 संजय सबनेर, आरक्षक 615 प्रदीप शर्मा, आर 10 गजेन्द्र, मार 727 सोनम का सराहनीय योगदान रहा है।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.