हरियाणा प्रांत के जिला सोनीपत की तहसील गौहाना के गांव मदिना की सोनम मलिक अंतरराष्ट्रीय पहलवान,यु,पी, के लखनऊ ओलम्पिक केम्प के क्वलिफाइ ट्रायल में साक्षी मलिक पहलवान को हराने वाली सोनम मलिक पहलवान की कुश्ती और कुश्ती के सफर की यादगार झलकियां,
2020 इस बार के ट्रायल में सोनम मलिक पहलवान ने साक्षी मलिक पहलवान को बाय फाल चित करने में कामयाबी हासिल कीसोनम मलिक पहलवान की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती का सफर
2017 में वर्ल्ड कैडेट चेम्पियन शिप एथिन्स ग्रीस में गोल्ड मेडल जीता,
2017 में वर्ल्ड कैडेट चेम्पियन शिप एथिन्स ग्रीस में गोल्ड मेडल जीता,
(5) 2019 राजस्थान के कोटा शहर में हरियाणा की सुदेश कुमारी को हराकर भारत केसरी खिताब जीता,
कसाला और खुराकसुबह पांच बजे उठकर अखाड़े में जाती है और 3/4 किलोमीटर रंनिग दौड़ लगाते,पी,टी करना,उठक बैठक 300/400 के लगभग,रस्साचढना, वजनी फावड़े से अखाड़ा गोदना, तीन चार पहलवान से जोर करना, जिसमें प्रमुख रूप से किरती पहलवान,अंशु पहलवान, बिंदु पहलवान, आदि शामिल हैं,शाम में पांच बजे से आठ बजे तक प्रेक्टिस होती है इस तरह तीन घंटे सुबह और तीन घंटे शाम प्रेक्टिश होती है,
खुराक में बादाम शरबत फ्रुट ज्युश दुध दही घी मक्खन फ्रुट ज्युश आदि लेते हैं,भोजन शुद्ध शाकाहारी ही लेती है
ईनाम और सम्मान सोनम मलिक ने अपने कुश्ती जीवन में 7 गुर्ज जीते हैं,1 स्कुटी जीती है, तथा अनेक जगह मिट्टी के अखाड़े में दंगली कुश्तियां भी खुब लड़ी है, तथा सरिता मौर पहलवान हरियाणा, राधिका पहलवान हिसार, अंशु तोमर पहलवान यु,पी, ज्योती पहल वान पंजाब आदि कई नामवर पहलवानों को हरा चुकी है ,तथा नगदी ईनाम राशि भी बहुत जगह जीती है,और बहुत जगह सम्मान मिला है,
सोनम मलिक पहलवान ने कुश्ती क्षेत्र में शौहरत हासिल कर ढैरो उपलब्धियां हासिल की है।भारतीय कुश्ती पत्रिका परिवार सोनम मलिक पहलवान को ईनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दिली मुबारकबाद बधाई देते हैं।
कसाला और खुराकसुबह पांच बजे उठकर अखाड़े में जाती है और 3/4 किलोमीटर रंनिग दौड़ लगाते,पी,टी करना,उठक बैठक 300/400 के लगभग,रस्साचढना, वजनी फावड़े से अखाड़ा गोदना, तीन चार पहलवान से जोर करना, जिसमें प्रमुख रूप से किरती पहलवान,अंशु पहलवान, बिंदु पहलवान, आदि शामिल हैं,शाम में पांच बजे से आठ बजे तक प्रेक्टिस होती है इस तरह तीन घंटे सुबह और तीन घंटे शाम प्रेक्टिश होती है,
खुराक में बादाम शरबत फ्रुट ज्युश दुध दही घी मक्खन फ्रुट ज्युश आदि लेते हैं,भोजन शुद्ध शाकाहारी ही लेती है
ईनाम और सम्मान सोनम मलिक ने अपने कुश्ती जीवन में 7 गुर्ज जीते हैं,1 स्कुटी जीती है, तथा अनेक जगह मिट्टी के अखाड़े में दंगली कुश्तियां भी खुब लड़ी है, तथा सरिता मौर पहलवान हरियाणा, राधिका पहलवान हिसार, अंशु तोमर पहलवान यु,पी, ज्योती पहल वान पंजाब आदि कई नामवर पहलवानों को हरा चुकी है ,तथा नगदी ईनाम राशि भी बहुत जगह जीती है,और बहुत जगह सम्मान मिला है,
सोनम मलिक पहलवान ने कुश्ती क्षेत्र में शौहरत हासिल कर ढैरो उपलब्धियां हासिल की है।भारतीय कुश्ती पत्रिका परिवार सोनम मलिक पहलवान को ईनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दिली मुबारकबाद बधाई देते हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.