देवास। पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह अवैध पर अंकुश लगाने की बात ही नहीं करते पहल और प्रयास भी करते हैं, लेकिन वर्दी के वफादार कुछ अधीनस्थ नहीं चाहते कि अतिरिक्त कमाई बंद हो जिसका परिणाम अवैध के विस्तार के रूप में सामने आ रहा है। सटोरिये जुआरियों पर नकेल कसने में नाकाम पुलिस पर अवैध कारोबारी भारी पढ़ रहे है। सट्टा कारोबार के कुख्यात पत्ती बाजार क्षेत्र में नशीले पदार्थो का धंधा भी किया जा रहा है। पत्ती बाजार के निकट की तीन बत्ती क्षेत्र में प्रसिद्ध वली ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के आसपास भी गांजा बेचने वाले सक्रिय है। नशा व्यपार के सरगना ने शहर मे अनेक स्थानों पर बिक्री केंद्र खोल दिये है। पत्ती बाजार क्षेत्र में सट्टा अड्डों पर लगातार छापे, जब्ती और गिरफ्तारी के बावजूद सट्टा अड्डों को चार भाग में बांट देना पुलिस प्रशासन और एसपी के अवैध विरोधी अभियान पर सवालिया निशान है। क्या डॉक्टर शिवदयाल सिंह अवैध के सफाए में खाकी की शक्ति का प्रयोग करेंगे? या खादी और लक्ष्मी की शक्ति के सामने समर्पण करेंगे। जनता पुलिस के दावे और वादों पर उंगली उठा रही है, सवाल कर रही है। मीडिया सप्रमाण प्रकाशन प्रसारण कर रही है लेकिन अवैध पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा हैं।
बुधवार, 5 अगस्त 2020
Home
/
Dewas
/
Dewas - धार्मिक स्थल के पास बिक रहा है खुलेआम जहरीला गांजा, नशे में नजर नहीं आता जिम्मेदारों को | Kosar Express
Dewas - धार्मिक स्थल के पास बिक रहा है खुलेआम जहरीला गांजा, नशे में नजर नहीं आता जिम्मेदारों को | Kosar Express
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.