Wednesday 22 July 2020

Video | Dewas - बाइक चोर गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार, 24 बाइक जप्त, इंदौर, उज्जैन, देवास और शाजापुर से चोरी की थी बाइक | Kosar Express



  • मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश
  • चोरी की 24 मोटर सायकल कुल कीमती 12 लाख रुपये की बरामद
  • चोर गिरोह का मुख्य सरगना/शातिर चोर, हर्ष डोडिया नि. उज्जैन गिरफ्तार
  • गिरोह के 07 सदस्यो को किया गिरफ्तार
  • उज्जैन, इन्दौर, शाजापुर एवं देवास से चोरी हुई मोटर सायकल बरामद


देवास। शहर मे बढ़ रही मोटर सायकल चोरी पर अंकुश लगाने के लिये थाना प्रभारी कोतवाली महेन्द्र सिंह परमार द्वारा गठित विशेष टीम को मोटर सायकल चोरों की पतारसी करते सफल्नता प्राप्त हुई।

थाना प्रभारी कोतवाली महेन्द्रसिंह परमार के द्वारा एक विशेष टीम उनि. हर्ष चौधरी के नेतृत्व मे गठित कर मोटर सायकल चोरो की पतारसी मे लगाया गया था। दिनांक 2.07.2020 को उनि. हर्ष चौधरी को मुखबिर सूचना मिली की दो लोग बालगढ रोड पर चोरी की मोटर सायकल लेकर ग्राहक की तलाश कर रहे है सूचना पर तत्काल दबिश देकर आरोपी-

1. हर्ष पिता गणेश डोडिया जाति माल्री उम्र 9 साल नि. हनुमान नाका गदा पुल्निया उज्जैन हाल गणेशपुरा मकक्‍सी रोड उज्जैन
2. लखन पिता नागूलाल डाबी जाति बागरी उम्र 20 साल नि. ग्राम गोलवा थाना मक्‍्सी -

को पकडा गया तथा दोनो के कब्जे की मोटर सायकिलो के कागजात के संबंध मे पुछताछ करते कागज नही होना व दोनो के पास की मोटर सायकिले चोरी की होना पाये जाने पर दोनो आरोपीगणो से मौके पर दो मोटर सायकले जप्त की गई तथा बारिकी से पुछताछ करते आरोपी लखन बागरी एवं हर्ष डोडिया ने बताया कि दोनो ने मिलकर विगत एक वर्ष से उज्जैन, इन्दौर, शाजापुर एवं देवास शहर से कई मोटर सायकिले, उनके लॉक तोडकर व डुप्लीकेट चाबियो बनाकर चुराते थे तथा चुराई हुई मोटर सायकिलो को ग्राहक तलाश कर कम किमतो पर बेचते है, आरोपीगणो के मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी लखन बागरी की निशादेही पर उसके कब्जे की उसके घर से 11 मोटर सायकिले बरामद की गई है तथा चोरी की मोटर सायकिल खरीददार-

1. संजय पिता मदनलाल जाति बागरी उम्र 2 साल नि. ग्राम गोलवा तह. तराना, उज्जैन,
2. मनोज पिता बादर यादर जाति बागरी उम्र 8 साल नि. ग्राम गोलवा तह. तराना, उज्जैन,
3. राजेन्द्र पिता शिव पुरी जाति गोस्वामी, उम्र 22 साल नि. गोलवा तह. तराना, उज्जैन
4. हुकुम पिता नागूलाल जाति बागरी उम्र 22 साल नि. गोलवा तह. तराना, उज्जैन,
5. सुरेन्द्र पिता कैलाश पंवार जाति बागरी उम्र 9 साल नि. ग्राम आगरोद, थाना टोंक खुर्द देवास

को गिरफ्तार कर खरीददारों से कुल मोटर सायकिले जप्त की गई है। सभी गिरफ्तार आरोपीगणो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है।





No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.