Thursday 23 July 2020

सितंबर तक होने वाले लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के उपचुनाव स्थगित, चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान | Kosar Express


भोपाल/नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने उपचुनावों को टालने का फैसला किया है। भारतीय चुनाव आयोग ने कुछ राज्यों में कोविड-19 महामारी और बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर सात सितंबर तक होने वाले लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के उप-चुनाव स्थगित कर दिए हैं।

आयोग का तर्क है कि कोरोना काल में उपचुनाव कराना संभव नहीं है। जैसे ही स्थिति अनुकूल होगी वैसे ही चुनाव कराए जाएंगे।इसके पहले मुख्य चुनाव आयुक्त का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने सितंबर के अंत तक मध्य प्रदेश में उपचुनाव करा लेने की बात कही थी। उनके इस बयान के बाद यह कहा जा रहा था कि जल्द ही चुनाव की घोषणा हो सकती है। लेकिन लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से चुनाव फिलहाल टाल दिए गए हैं।

बता दे कि एमपी की 26 सीटों पर उपचुनाव होना है। इसमें 24 सीटे सिंधिया समर्थकों और कई कांग्रेस के विधायकों द्वारा  इस्तीफे देकर बीजेपी में शामिल होने पर खाली हुई है, वही दो सीटों पर विधायकों के निधन पर उपचुनाव होना है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.