देवास। पुलिस की पाठशाला की छांव में एक बच्ची की शादी हुई। बिटिया का कन्यादान माता-पिता नहीं बल्कि देवास पुलिस ने किया। बिटिया की मां नहीं होने से सभी देवास के पुलिस अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी ने बच्ची के मामा बनकर इस कन्यादान में भाग लिया।
राजीव नगर में रहने वाली कविता पिता फूलचंद का विवाह तिलक नगर के जितेंद्र पिता देवकरण से तय हुआ था। मजदूर और बेबस पिता की बिटिया कविता की मां नहीं है और पिता ठेकेदारी में छोटी कंपनी में काम करते थे जिनकी लाक डाउन में नौकरी भी छूट गई थी। बिटिया का परिवार परेशान हो रहा था और कर्जा लेने के लिए घूम रहा था। यह बात देवास पुलिस के अधिकारियों को मालूम हुई तो उन्होंने बच्ची के मामा बनकर उसका कन्यादान करने का निर्णय लिया। देवास एसपी श्रीमती कृष्णावेणी दिसावतू सीएसपी अनिल सिंह राठौर के मार्गदर्शन में अनोखी शादी संपन्न हुई।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.