शनिवार, 9 मई 2020

Dewas - एक दिन के बच्चे को पैदल लेकर जा रही प्रसूता को पुलिस वाहन से पहुंचाया, निर्भया प्रभारी का मानवीय कार्य | Kosar Express


देवास। आज शनिवार को एक प्रसूता महिला अपने मासूम नवजात को लेकर अपने घर जा रही थी। जानकारी के अनुसार उक्त प्रसूता की डिलेवरी गत दिनों हुई थी जिसके बाद जिला अस्पताल से महिला की छुट्टी हो गई थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद प्रसूता अपने एक दिन के बच्चे को गोद में उठा कर इतनी धूप में पैदल ही घर जा रही थी, देवास कोतवाली में पदस्थ निर्भया प्रभारी सोनिया धाकरे अपनी ड्यूटी दे रही थी उसी दौरान प्रसूता को पैदल जाता देख मामले कि जानकारी ली। उसके बाद सोनिया धाकरे ने मानवता का परिचय देते हुए प्रसूता और उसके बच्चे को पुलिस वाहन से उनके घर तक पहुंचाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.