शुक्रवार, 1 मई 2020

Dewas - जिले से 849 मजदूरो को प्रदेश के अलग-अलग जिलो में भेजा गया | Kosar Express

जिले में फसे उत्तरप्रदेश के 300 व्यक्तियो को उत्तरप्रदेश पहुंचाया

देवास। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु घोषित लाॅक डाउन के कारण मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के 849 मजदूर जो देवास जिले में फसे थे उन मजदूरो को आज देवास से प्रदेश के अलग-अलग जिलो में भेजा गया। विकास खण्ड सोनकच्छ में फसे उत्तर प्रदेश के 90 व्यक्तियों को झांसी उत्तरप्रदेश भिजवाया गया। विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनकच्छ/टोकखुर्द के द्वारा इन व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, सभी लोक स्वस्थ पाये गये। देवास शहर से 210 व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा उनके घर भेजने की व्यवस्था करते हुवे बसो के द्वारा आज झांसी उत्तरप्रदेश पहुंचाया गया, वहां से उत्तरप्रदेश सरकार उन्हे उनके घरो तक पहुचायेगी। सभी बसो में यात्रियो को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुवे एक सीट छोडकर बिठाया गया और मास्क वितरित किये गये। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.