Wednesday 15 April 2020

Dewas - एंबुलेंस से इंदौर लेकर जा रहा था किराना सामान, बायपास पर पकड़ा | Kosar Express



देवास। दोपहर में रसूलपुर बायपास पर एक एंबुलेंस को मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ा जिसमें किराने का सामान भरा हुआ था, जिसे लेकर वह इंदौर की और जा रहा था। इंदौर में लॉक डाउन के चलते आवश्यक सामान बड़ी मुश्किल से मिल रहा है, पहले भी कई ऐसे लोगों को देवास पुलिस ने पकड़ा था। 

रसूलपुर बायपास चौराहे पर सिटी हॉस्पीटल की एक एंबुलेंस को पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसमे किराना सामान भरा हुआ था। एंबुलेंस देवास से किराने का सामान भरकर इंदौर ले जा रही थी। वाहन चालक ने कहा की किसी दीदी को यह सामान देने जा रहा हूं क्योंकि इंदौर में सामान नहीं मिल रहा है। इसके चलते वह देवास से किराना भरकर ले जा रहा था।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.