Thursday 23 April 2020

Dewas - सभी प्राईवेट हॉस्पिटल की ओ.पी.डी खुली रहे तथा मरीजो का इलाज किया जाए - कलेक्टर | Kosar Express

सर्दी, खांसी के लक्षण वाले सभी मरीजो का ईलाज आई.सी.एम.आर. द्वारा जारी की गई गाईडलाईन का पालन करते हुए किया जावें

देवास। कलेक्टर डाॅ श्रीकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में  जिले के इंडियन मेडिकल असोसिएशन देवास के अध्यक्ष डाॅ योगेश वालिम्बे तथा अन्य डाॅक्टर की बैठक कलेक्टर सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में ए.डी.एम श्री नरेन्द्र सुर्यवंशी तथा  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सक्सेना भी उपस्थित थे।


        बैठक में  कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्राईवेट हास्पिटल की ओ.पी.डी खुली रहे एवं मरीजो को लौटाया ना जाये। सर्दी, खांसी के लक्षण वाले सभी मरीजो का ईलाज आई.सी.एम.आर. द्वारा जारी की गई गाईडलाईन का पालन करते हुए किया जावें। डाॅक्टर द्वारा इन्दौर में लाॅक डाउन होने से अक्सीजन सिलेण्डर की कमी, कुछ दवाईया/एक्सरे फिल्म रिजेन्टस इत्यादि की कमी की समस्या कलेक्टर महोदय के समक्ष रखी जिस के संबंध में कलेक्टर डॉ पाण्डेय द्वारा तत्काल निराकरण किये जाने और इन्दौर से सामग्री मंगवाये जाने की व्यवस्था किये जाने हेतु आश्वासन दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.