Wednesday 22 April 2020

Dewas - आबकारी विभाग ने दो जगह से बरामद की शराब और महुआ लाहान, बरामद सामग्री की कीमत 90 हज़ार रुपए | Kosar Express

 

देवास। देवास जिले के सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सांगर साहब के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा निर्माण, संग्रहण,और विक्रय के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी है । इसी कड़ी में  वृत देवास ब प्रभारी महेश पटेल ने दिनांक 22.04.20 को ग्राम बरोठा और देवास शहर के अम्बेडकर नगर और प्रतापनगर में कार्यवाही करते हुए कार्यवाही करते हुए, मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल 07 प्रकरण  अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध किए गए अज्ञात पंजीबद्ध किये गये ।उक्त कार्यवाही में  कुल 160 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 600 किलो ग्राम महुआ लाहान, बरामद किया गया , बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 62000 रुपये है आज की कार्रवाई में, आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश कुमार भार्गव,आबकारी आरक्षक , बालकृष्ण जायसवाल,एवं नितिन सोनी सम्मिलित थे।इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी


देवास जिले के सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सांगर साहब के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन और विक्रय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है । इसी कड़ी में वृत सोनकच्छ प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक डी पी सिंह ने दिनांक 22.04.20 को  मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए, ग्राम भौरासा, ग्राम फार्मपिप्लिया, पुष्पगिरी के पास कंजर डेरे, एवम् ग्राम बिसाखेड़ी ,में कार्यवाही की गई जिसमें मध्य जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसमें 02 ज्ञात तथा 05 प्रकरण  अज्ञात पंजीबद्ध किये गये जिसमें 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर छोड़ा गया  उक्त कार्यवाही में 47लीटर हातभट्टी मदिरा, 3000 किलो ग्राम महुआ लाहान, बरामद किया गया , बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 27400 रुपये है आज की कार्रवाई में, आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव,आबकारी आरक्षक , दीपक टटवाडे, गोविंद बड़ावदिया, राजेश जोशी, एवं संगीता यादव आदि सम्मिलित थे।इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.