देवास। कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा जारी किये गये प्रतिबंधात्मक आदेश में आम जनता हेतु किराना, राशन सामग्री एवं सब्जियाँ सहजता से उपलब्ध रहेगी। उक्त निर्देश कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने समस्त किराना/ सब्जी विक्रेताओं के ऐसोसिएशन की बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, जिला आपूर्ति अधिकारी शालू वर्मा व उपसंचालक उद्यान नीरज सांवलिया उपस्थित थे ।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि बैठक में सभी से कहा गया है कि साफ-सफाई, सेनिटाईजर, मास्क का प्रयोग करने तथा एक समय पर भीड़ एकत्रित न करते हुये दुकान खोलने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सब्जियों की आपूर्ति हो इस दृष्टि से थोक सब्जी मंडी खुली रहेगी। फुटकर सब्जी विक्रेताओं द्वारा थोक सब्जी विक्रेताओं से सब्जियां क्रय कर ठेले आदि के माध्यम से रहवासी कालोनी/ बस्तियों में उचित दर पर विक्रय किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.