बुधवार, 4 मार्च 2020

Video | Dewas - देवास आए शाहीन बाग में लंगर चलाने वाले DS बिंद्रा, अपने हाथों से बांटा लंगर | Kosar Express


देवास। शाहीन बाग में लंगर चलाने वाले DS बिंद्रा मंगलवार की रात आनंद बाग पहुंचे। वो पहले बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे पहुंचे, उसके बाद उन्हें आनंद बाग लाया गया, रास्ते में कई जगह उनका पुष्पमाला एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

आनंद बाग पहुंच कर उन्होंने अपने हाथों से लंगर बांटा। मीडिया को उन्होंने बताया कि जब तक शाहीन बाग में प्रोटेस्ट जारी है तब तक उनका लंगर चलता रहेगा, सिख समाज का काम लंगर बांटना है। उल्लेखनीय है कि DS बिंद्रा ने शाहीन बाग में लंगर चलाने के लिए अपना फ्लैट तक बेच दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं अपना दूसरा फ्लैट भी बेच दूंगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.