Tuesday 3 March 2020

Dewas - जुआ खेलते हुए 6 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा, मौके से 1,47,000 रू जप्त | Kosar Express


देवास। बी एन पी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच ने देवास लाइफस्टाइल से जुआ खेलते हुए 6 आरोपी गिरफ्तार किया है। जिसमें अकबर पिता युसूफ खान निवासी नूराबाद कॉलोनी, मोहम्मद यूसुफ पिता मोहम्मद यूनुस निवासी खारी बावड़ी, अजय पिता शकुन सांगते निवासी नई आबादी, हाफिज पिता अजीज खान निवासी मुक्ति मार्ग, अनवर पिता रोशन खान निवासी गायत्री नगर, मुकद्दर पिता शराफत अली निवासी नूराबाद, बबलू पिता हबीब शाह निवासी बड़ा बाजार को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। जुआरियों से कुल 1,47,000 जुआ राशि जप्त की है। थाना बी एन पी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.