मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

Video | Dewas - सीवरेज हादसे में हुई मजदूर की मौत पर राजनीति, विधायक पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय, दोषियों पर कार्रवाई करने को लेकर डीजीपी के नाम दिया आवेदन | Kosar Express



देवास। गत दिनों दुर्गानगर में सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे में तीन मजदूर गिर गए थे। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए थे। एक मजदूर जो पाईप के अंदर फंस गया था उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था। हादसे के बाद आयुक्त ने सब इंजिनियर को सस्पेंड कर दिया था। अब विधायक गायत्री राजे पवार ने बाल श्रमिक के काम करने और मजदूर की मौत को लेकर नगर निगम आयुक्त के साथ सीवरेंज का कार्य करने वाली एजेंसी को जिम्मेदार बताते हुए नगर निगम आयुक्त पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। एसपी कृष्णावेणी देसावतु ने कहा है कि विधिवत जांच कर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। विधायक गायत्री राजे पवार ने इस मामले को लेकर डीजीपी के नाम आवदेन एसपी को दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.