बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

Dewas - शराब की दुकान के पास कार में मिली 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश, हत्या की आशंका | Kosar Express


देवास। इंदौर रोड पर देवास-शिप्रा के बीच वाइन शॉप के बाहर कई घंटे से कार खड़ी थी। उसके अंदर युवक था, काफी समय बीतने के बाद कोई हलचल नहीं होने पर वाइन शॉप से सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची, युवक के मुँह से झाग निकल रहे थे।

सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बाहर निकालकर बायपास टोल नाके के वाहन से जिला अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान प्रवीण व्यास 45 वर्ष निवासी कर्मचारी कालोनी के रूप में हुई है।

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार युवक के शरीर पर जलने के भी निशान दिखे हैं। मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.